जब जिंदगी रूकती नही तो

जब जिंदगी रूकती नही तो, 
कदम भी रुकने नही चाहिए, 
जब दुनियाँ रूकती नही तो, 
जिंदगी भी रुकनी नही चाहिए  । 

माना किसी की यादें,
कभी दिल तोड़ के रख देती है, 
जितना चाहो भुलाना, 
उतने ही याद आते हैं, 
जब कोई किसी के लिए रुकता नही तो, 
जिंदगी की रेल भी चलती ही रहनी चाहिए  । 

माना कि कभी कभी दिल कमजोर हो जाता है, 
माना कि कभी कभी दिल संभल नही पाता है, 
माना कि कभी कभी दुनियाँ विचलित कर देती है, 
माना कि कभी कभी आँखों में आँसू आ जाते हैं, 
पर प्यार की दुनियाँ बसती ही रहनी चाहिए  । 


Aman


Comments