मेरा मन निखर जाए

मेरा मन निखर जाए, 
मेरे विकार हट जाए, 
मेरे दिल में जो प्यार घना हो, 
तो जीवन सँवर जाए  । 

जो सोचूँ मैं अच्छा अच्छा, 
जो सोचूँ मैं सच्चा सच्चा, 
जो चाहूँ मैं सबका भला तो, 
ये दुनियाँ सँवर जाए  । 

एक ईश्वर से है सबका नाता, 
सबके जीवन में वो ही खुशियाँ भरे, 
सबके भले की खातिर दुआ है करता, 
सब पर वो तो करुणा करता, 
वो ही सबके दुख हरता है, 
उसी की सबपे कृपा हो जाए  । 

Aman





Comments