नववर्ष की पावन नवबेला में

नववर्ष  की पावन नवबेला में,
सोच हमारी ऐसी हो, 
सबके भले की बात करें, 
जग के भले की बात करे  । 

ईश्वर से प्रार्थना यही, 
कि सबके जीवन में सुख भर दे, 
सबपे अपनी कृपा कर दे
सब जीवों के प्रभु दुख हर ले, 
सब जग पे मेहरबान वही तो, 
सबके दिल में प्यार भरे  । 

मेहनतकश इंसान,
अपनी मेहनत का पूरा फल पाए, 
लालच मन में रखे ना कोई, 
सबके जीवन में खुशियाँ आए, 
अपना भी भला, कर औरों का भी भला, 
सबकी खुशियों के लिए काम करें। 

Aman





Comments

Popular posts from this blog

Why I am here