मुश्किलों से जीतते हम जाएँगें

मुश्किलों से जीतते हम जाएँगें, 
जिंदगी को खूबसूरत बनाएंगे, 
खुशियाँ हमें मिलेगी, हर एक मोड़ पर, 
नई कहानी हम तो लिखते जायेंगे l

जब वजह हो हम कहेंगे बात भी, 
बेवजह भी हम तो देंगें साथ भी, 
रोशनी के झुरमुट बिखर गए चारों ओर, 
दोस्ती के हाथ बढ़ गए चारों ओर, 
चाहतें सब पूरी करते जाएँगे  l

अगर जमाना साथ ना दे तो कोई बात नही, 
अगर अकेले चलना पड़े तो कोई बात नही, 
जिंदगी का साथ देना है हर हाल में, 
मंजिलों की ओर बढ़ते जाएँगे  l

Aman

Comments