कोई तो बदलेगा जहान को
कोई तो बदलेगा जहान को,
कुछ तुम बदलो, कुछ हम बदले,
कोई तो रोकेगा बुराइयों को,
कुछ तुम रोको, कुछ हम रोके।
हर किसी में ताकत है कि
वह जो भी चाहे कर सके ,
सबका जीवन आसान बने,
यहाँ हर कोई प्रयास करे,
कोई तो रोकेगा कुरीतियों को,
कुछ तुम रोको, कुछ हम रोके ।
महँगाई, बेरोजगारी, अनपढ़ता सब मिट जाए,
बचपन हो खुशहाल और निरोग सभी हो जाए,
अहंकार की बलि चढ़े ना जीवन,
दुनियाँ में सुख-शांति आए,
आपस में कोई देश लड़े नही,
कुछ तुम रोको, कुछ हम रोके ।
Aman
Comments