विश्व हिंदी दिवस पर आज यही कहना चाहता हूँ

विश्व हिंदी दिवस पर आज यही कहना चाहता हूँ , 
विश्व हिंदी दिवस पर आज दिल से कहना चाहता हूँ, 
मातृभाषा के लिए दिल में प्रेम और सम्मान है, 
हिंदी का विश्व में सर्वोच्चय स्थान है, 
विश्व हिंदी दिवस पर आज यही कहना चाहता हूँ । 

आओ हिंदी में बात करें, आओ हिंदी की बात करें, 
हिंदी में लिखे और हिंदी पढें,
हिंदी में समझे, हिंदी में समझाएं, 
अगर हिंदी बोलनी नही आती है तो हिंदी सीखें, 
हिंदुस्तान में रहते हैं तो हिंदी सीखे भी, 
हिंदी में बोलें भी हिंदी में लिखें भी । 

आजकल तो हिंदी लिखना भी आसान है, 
गूगल इनपुट पर, गूगल ट्रांसलेशन पर 
हिंदी लिखना और हिंदी समझना भी आसान है, 
आओ भारत की भाषा हिंदी का सब सम्मान करें, 
आओ हिंदी मे लिखने की आज से शुरूआत करें  । 

अमन







Comments

Popular posts from this blog

Why I am here