कुछ तो बात है तुममें

कुछ तो बात है तुममें, 
तुम तो खास हो जग में, 
मुश्किल नही है कोई, 
परेशानी नही कोई ,
जब तुम चाहोगे जीना, 
जब तुम सोचोगे कुछ करना, 
कुछ भी मुश्किल नही है जग में  l

चाहत पूरी करना, 
कुछ करने से मत डरना, 
जो तुमने ठान लिया है, 
मन करने का बना लिया है, 
ये दुनियाँ तुम्हारी खातिर,
ये जीवन तुम्हारी खातिर, 
हर मंजिल पास तुम्हारे  l

छोड़ो सब परेशानी, 
काहे की हैरानी, 
हर पल जीते जाओ, 
आगे बढ़ते जाओ, 
चिंता नही कुछ करनी, 
कुछ तो खास बात है तुममें l

Aman

Comments