Monday, January 2, 2023

जो तुम सोचते हो, वह तो बेमिशाल है

जो तुम सोचते हो, वह बेमिशाल है, 
जो तुम कहते हो, वह बेमिशाल है, 
फर्क इतना है कि 
सोचो किसी के भले की खातिर, 
सुंदर वही कि करो किसी के भले की खातिर, 
जो तुम जानते हो, वह तो बेमिशाल है  । 

माना कि जिंदगी में कुछ गम है, 
माना कि जिंदगी कुछ बेदम है, 
कोई कुछ सोचता है तुम्हारे बारे में,
तो उसे सोचने दो, 
कोई कुछ कहता है तुम्हारे बारे में,
तो उसे  कहने दो, 
जो तुम करते हो, वह तो बेमिशाल है  । 

नजर ठीक है तो नजरिया भी ठीक ही होगा, 
सोच ठीक है तो जिंदगी ठीक ही होगी, 
तुम्हारे सोचने पर ही जीवन निर्भर करता है, 
तुम्हारे कहने-सुनने पर ही व्यवहार बनता बिगड़ता है, 
जो तुम मानते हो वह तो बेमिशाल है  । 


Aman






No comments:

मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...