ऐ जिंदगी तेरे वास्ते मैं आया हूँ



ऐ जिंदगी तेरे वास्ते मैं आया हूँ, 
दुनियाँ मैं खुशियाँ बाँटने आया हूँ, 
तू जो चाहे वही कर रहा, 
तू जो सोचे वही कर रहा, 
तेरी मर्जी, रब की मर्जी, 
ऐ जिंदगी तेरे वास्ते कुछ लाया हूँ  l

मैं जो सोचुँ अच्छा ही तो, 
मैं जो देखूँ अच्छा ही तो, 
मैं जो करता अच्छा ही तो, 
जो कुछ मिलता अच्छा ही तो, 
खट्टी मीठी चाहे तू जिंदगी, 
तुझसे मिलता अच्छा ही तो, 
ऐ जिंदगी कुछ तुझसे कहने आया हूँ  l

मेरा क्या है इस दुनियाँ में, 
जहाँ रहूँ बस रब का बनकर, 
छूटे सारी अकड़ मन की, 
याद करूँ उसे उसका बनकर, 
वो पहचाने सबके चेहरे, 
मेरे खुदा तेरे वास्ते मैं आया हूँ  l

Comments