मुश्किलें राहों से सब हट जाए




मुश्किलें राहों से सब हट जाए, 
जिंदगी फिर से अपनी खुशी पाए, 
कुछ चाहतें मन में पनपे, 
कुछ प्यार इस दिल में उपजे, 
रोशनी राहों में बिखर जाए  l

कुछ अच्छा करने की कोशिश हो, 
कुछ अच्छा होने की कामना हो 
कुछ आगे बढ़ने की कोशिश हो, 
कुछ नया करने में मन हो, 
चाहते फिर से संवर जाए, 
फूल प्यार के राहों में बिखर जाए  l

मन में पूरा विश्वास भरा हो, 
जीत का विश्वास भरा हो, 
आँखे अगर सपने देखे, 
पूरा करने का साहस जगा हो, 
मंजिल चाहें दूर हो, 
कदम उस तरफ बढ़ते जाए  l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here