कभी तुम खुशियों का इंतजार करो, कभी खुशियाँ तुम्हारा इंतजार करे, कभी तुम मंजिल का इंतजार करो, कभी मंजिल तुम्हारा इंतजार करे l अगर तुम यह सोचते हो, मैं तो दुनियाँ में अकेला हूँ, अकेला ही यहाँ जी लूँगा, लेकिन दुनियाँ में, एक दूजे के साथ बिना, जिंदगी कहाँ कटती है, कभी तुम सपनों का इंतजार करो, कभी सपने तुम्हारा इंतजार करे l सबको किसी ना किसी चीज की, जरूरत पड़ती है, कभी इंसानो की, कभी प्रकृति की, एक दूसरे के सहारे से ही तो जिंदगी चलती है, कभी तुम अपनों का इंतजार करो, कभी अपने तुम्हारा इंतजार करे l Thank you.
Aman's Poetry World Blog