चलो जीवन को बेहतरीन बनाया जाए

चलो जीवन को बेहतरीन बनाया जाए, 
चलो जीवन को सुंदर बनाया जाए, 
जीवन तो सुंदर तोहफा खुदा का, 
प्रभु ने जीवन को सब कुछ दे दिया है, 
जो भी पाना चाहा जीवन से, 
वह सब हमको मिल जाता है, 
चलो जीवन मैं और 
खुशियों के रंग भर लिए जाएँ  l

जो सोचा, वह हो जाता है, 
जैसा चाहा, वह हो जाता है, 
इस जीवन की यह सुंदरता है, 
जो मांगों, वह मिल जाता है, 
सुंदर सोच और सुंदर कामों से, 
दुनियाँ ये सुंदर बन जाती है, 
औरों की खातिर ये जीवन, 
चलो औरों के लिए, 
कुछ तो किया जाए l

जीवन के लिये जो भी करो, 
उतना ही सुंदर जीवन बन जाता है, 
औरों के लिए, जितना भी करो, 
उतना ही अच्छा जीवन बन जाता है, 
बेवजह नही मिलती ये जिंदगी, 
किसी खास मकसद के लिए 
दुनियाँ में आए हैं, 
क्या मंजिल है हमारी, 
चलो यह तो पहचान लिया जाए  l


Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here