दुनियाँ से अच्छे भी चले जायेंगें,
दुनियाँ से बुरे भी चले जायेंगें, लेकिन
साथ में अच्छाई या बुराई साथ जाएगी,
दुनियाँ से बुरे भी चले जायेंगें, लेकिन
साथ में अच्छाई या बुराई साथ जाएगी,
जैसा कर्म करे इंसान,
वैसा ही उसे फल मिलता है,
जितना प्रयास करे इंसान,
उतनी ही सफलता मिलती है,
किसी का व्यवहार ही
पहचान उसकी होती है,
अगर आदतें बदले इंसान तो
जिंदगी बदल जायेगी l
दुनियाँ में तो सब को रहना है,
क्यूँ नही प्यार से रहे,
दुनियाँ में तो जीना है सबको,
क्यों नही दुख सुख बांटकर जीये,
आज गया, कल भी गया,
यूँ हीं जिंदगी चली जाती है,
कुछ करे या नही करे,
पर जिंदगी तो बीत ही जाती है,
अगर दुनियाँ में
औरों के लिए कुछ करे इंसान,
तो जिंदगी सफल हो जाती है l
छूट जाती है एक दिन साँसें,
मिट जाती है एक दिन सब यादें,
पिछले जन्मों की बातें,
याद किसे रह पाई है,
यहाँ की जिंदगी, खत्म यहीं पर,
मुश्किल भी नही कोई रह पाई है,
आज को जीये जो इंसान,
किस्मत भी मेहरबान हो जाती है l
Thank You.
Comments