किस तरह से जीवन को आसान बनाया जाए,
किस तरह से जीवन में खुशियाँ भरी जाए,
किस तरह से जीवन में खुशियाँ भरी जाए,
माना कि जीवन में अड़चने बहुत है,
माना कि जीवन में उलझने बहुत है,
किस तरह से जीवन को खूबसूरत बनाया जाए l
बेवजह की बातों में, अगर खुद को उलझाते रहेंगें हम,
बेवजह अगर मन को, यूँ ही तड़फाते रहेंगें हम,
बेवजह अगर मन को, यूँ ही तड़फाते रहेंगें हम,
लोग क्या सोचते हैं, क्या करते हैं, क्या कहते हैं,
अगर ऐसे ही सोचते रहेंगें हम,
फिर तो ऐसे ही परेशानियों में ऐसे ही उलझते रहेंगें हम,
अगर अपने काम पर ध्यान दिया जाए,
अगर अपने काम को सही ढंग से किया जाए,
अगर अपनी सोच सही रखी जाए,
तो जीवन को सुंदर बना लिया जाए l
जीवन उनका सँवरता है,
जो अपना जीवन संवारना चाहते हैं,
अच्छी किस्मत उनकी ही बनती है,
अच्छी किस्मत उनकी ही बनती है,
जो किस्मत संवारना चाहते हैं,
वक्त का जो सही ईस्तेमाल किया करते हैं,
समय का जो सदुपयोग किया करते हैं,
वे तो अपने जीवन को सुंदर बना लिया करते हैं,
वक्त का जो सही ईस्तेमाल किया करते हैं,
समय का जो सदुपयोग किया करते हैं,
वे तो अपने जीवन को सुंदर बना लिया करते हैं,
जो जैसा करता है उसे वैसा ही करने दो,
जो तुम जो करना चाहते हो, वही करो,
अगर कुछ सपने देखते तो दुनियाँ में,
क्यूँ नही सपने पूरे करने के प्रयास किए जाएँ l
Thank You.
Comments