जीवन कहने में तो आसान लगता है,
लेकिन इसके रास्ते बहुत कठिन है,
जीवन देखने में तो बहुत सुंदर दिखता है,
लेकिन इसमे मुश्किलों के पहाड़ बहुत है,
आदमी का जीवन चुनौतियों से भरा पड़ा है,
जीवन का रास्ता, काँटों से भरा पड़ा है,
आदमी का जीवन, यूँ तो खुशियों भरा दिखता है,
लेकिन इसमें सुख ठहरता नही है l
कल्पनाओं और हकीकत में बहुत फासला होता है,
सच और झूठ में बहुत फासला होता है,
जो हम सोचते हैं, वह होता नही है,
जो हम नही सोचते, वह हो जाता है,
कोई मंजिल इतनी आसानी से मिलती नही है,
कोई चाहत इतनी आसानी से पूरी होती नही है,
जीवन किस तरह से चलता है,
जीवन को समझना इतना आसान नही है l
कुछ ख्वाब पूरे होते हैं, कुछ ख्वाब अधूरे रह जाते है,
क्या क्या जीवन में चाहते हैं, और क्या यहाँ पर पाते हैं,
समय के साथ साथ जो भी चलते जाते हैं,
आजकल के जीवन को वे खूबसूरत बनाते हैं
कुछ मिला, कुछ मिल रहा, ऐसे ही जीवन चलता है,
थोड़े गम थोड़ी खुशी है, फिर भी ये जीवन चलता है,
जिसने यहाँ खुश रहना सीख लिया, फिर वह परेशान नही है l
Thank You.
Comments