कुछ रब की बातें हो जाए

कुछ रब की बातें हो जाए, 
कुछ ईश्वर की याद आ जाए, 
दुनियाँ की बातें तो बहुत कर ली, 
दुनियाँ से बातें तो बहुत कर ली, 
कुछ रब से बातें हो जाए  l

दो ही मंजिल, इस जीवन में, 
एक रब, दूजी दुनियाँ है, 
या तो रब का ध्यान लगाओ, 
या इस दुनियाँ के गुण गाओ, 
जो चाहोगे, वही मिलेगा, 
जरा सोचो, क्या तुमको चाहिए  l

इस दुनियाँ से दुख ही मिलता है, 
क्योकि ये दुनियाँ चिंताओं का घर है, 
रब के घर, सुख शांति है, 
रब को ध्याओ तो मोक्ष मिलेगा, 
क्या प्राथमिकता है तुम्हारी, 
रब चाहिए या दुनियाँ चाहिए  l


Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here