प्यार बिना, ये जीवन सूना

प्यार बिना ये जीवन सूना, 
प्यार बिना ये जीवन कुछ ना, 
प्यार है तो दुनियाँ अच्छी लगती, 
प्यार नही तो कुछ अच्छा नही लगता, 
प्यार बिना ये जहान है सूना  l

प्यार के रंग ख़ुदा ने भरे जिंदगी में, 
प्यार से रोशन किया ये जहान है, 
प्यार का ही प्रताप है सारा, 
प्यार से सारा संसार है चलता, 
प्यार मिले तो जीवन में बहारें, 
प्यार से ही संसार है अपना  l

प्यार को चाहा, उसने सब पाया, 
प्यार को जिसने, मन में बसाया, 
प्यार ना भूले, बाकी सब भूल, 
प्यार में तो रब को भी भूले, 
प्यार में कितनी ताकत देखो, 
प्यार है फैला जमीन आसमान में सारा l


Thank You. 

Comments