दुख भंजन है नाम प्रभु का

दुख भंजन है नाम प्रभु का,
सुखकर्ता है नाम प्रभु का, 
सब जीवों का करता पालन, 
ऐसा विरला नाम प्रभु का, 
सुमिरन करले ऐ मन मेरे, 
याद तू करले, ऐ मन मेरे, 
मिट जाए तेरी सारी चिंता, 
करले तू गुणगान प्रभु का  l

तू जो जग में भटका फिरता, 
तू जा जग में अटका फिरता, 
तू जो खुद को भूल गया है, 
तू जो खुदा को भूल रहा है, 
तेरी सब मुश्किल मिट जाए, 
तेरे सब संसय मिट जाए, 
करले तू उत्थान स्वयं का  l

जिसने प्रभु से प्रीत करी है, 
जिसने प्रभु से लगन करी है, 
जिसने प्रभु का नाम लिया है, 
उसने जीवन संभाल लिया है, 
किस्मत चमके, जीवन चमके, 
करले तू आभार प्रभु का  l


Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here