अगर सोच सही है तो
जीवन में बहार है,
अगर मन में चैन है तो
खुशियों की बहार है,
मन ठीक तो तन ठीक यहाँ
तन मन ठीक तो जीवन ठीक यहाँ
अगर मन चिंताओं से बाहर है तो,
जीवन ये गुलजार है l
चल पड़े जो कदम
मंजिल की तरफ जब भी कभी,
राहें खुद ही आसान बन जाती है,
मन में जो हौसला हो
चाहतें पूरी करने का,
फिर तो कुदरत भी साथ दिये जाती है,
अगर जो सोच लिया कि
मदद किसी की करनी है
फिर तो रब का साथ भी तुम्हारे साथ है l
छोड़ दो मन के सभी दोष यहाँ,
मौड दो मन को अपने सही दिशाओं में,
आज की बात नही, सदियों से यही चलता आया है,
जिसने मन को जीता, वही सिकन्दर है,
तुम्हारे हाथों से ही बनती है तकदीर तुम्हारी,
चलो एक बार फिर से बनाए तकदीर अपनी,
देख लो सामने तुम्हारे खुला आसमान है l
Thank You.
Comments