जब जीवन अपना लगने लगे

जब जीवन अपना लगने लगे, 
फिर प्यार सा दिल में जगने लगे, 
जब साँसें अपनी लगने लगे, 
फिर चाहत मन की मिटने लगे, 
हर साँस पे रब का नाम लिया, 
कुछ भूल गया, कुछ याद किया, 
जब रास्ता कहीं पर दिखने लगे, 
समझो फिर मंजिल दिखने लगे  l


Thank You. 

Comments