मेरे खुदा, तू है मेरा, तू है मेरा

मेरे खुदा, तू है मेरा, तू है मेरा, 
तेरे बिना नही कुछ भी मेरा, कुछ भी मेरा, 
तुझसे है नाता तब से मेरा, तब से मेरा, 
जब से है सृष्टि तूने रची, दुनियाँ तूने रची, 
मेरे खुदा तेरा आसरा  l

तू सब देखे, तू सब जाने, 
तू सब समझे, सब पहचाने, 
तेरे खेल निराले जग में, 
तेरी बात निराली जग में, 
तुझसे मेरा है वास्ता  l

मेरे मन की बातें तू जाने, 
सबके मन की बातें तू जाने, 
तू करता, सबपे कृपा प्रभु, 
तेरी लीला, तू ही जाने, 
अंत समय याद आ जाना भगवन्, 
तुझमें मेरी है आस्था  l



Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here