Problems not comes in whom life

 किसके जीवन में मुश्किलें आती नही है, 

फिर भी वे मुस्कुराते रहते हैं, 

किसके जीवन में बाधाएँ आती नही है, 

फिर भी वे आगे बढ़ते जाते हैं l


चाहते सबकी पूरी कब होतीं हैं, 

फिर भी सपने देखते रहते हैं, 

उदासियां जिनके जीवन में रहती है, 

फिर भी वे औरों के साथ हँसते है, 

कितने भी तूफ़ान आए चाहे जीवन में 

फिर भी जिंदगी आगे बढ़ती रहती है l


कभी हारते है तो कभी जीत जाते हैं, 

कभी गिरते हैं तो फिर उठ जाते है, 

हौसले नही छोड़ते कुछ लोग दुनियाँ में, 

दूर होकर भी मंजिल से, मंजिल पा ही जाते हैं l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here