Some problems are in the Life

मुश्किल तो जीवन में है, 
फिर भी ये आसान है, 
समय के संग संग चलती जाए, 
ये जिंदगी महान है l

कुछ सपने है हर किसी के, 
कुछ सपने हैं जिंदगी के, 
कुछ बातें सुंदर जिंदगी की, 
कुछ यादें सुंदर जिंदगी की, 
ये जिंदगी नादान है l

कभी जिंदगी को जीकर देखो, 
खुशियाँ चली आयेगी, 
कभी औरों की खातिर, 
कुछ करके कुछ देखो, 
जिंदगियां मुस्कुराएंगी, 
रास्तो पर भी है उजाला, 
मंजिल के तू पास है l



Comments

Popular posts from this blog

Why I am here