O my Life, keep me with you

 कभी जिंदगी हमें भी साथ ले ले,

कभी जिंदगी हमें भी खुशी दे दे, 

कभी हम भी जी लें शुकुन से, 

कभी हम भी रह ले चैन से, 

कभी जिंदगी जहान में खुशी भर दे l


कुछ लोग दुनियाँ में खुशकिस्मत होते है, 

कुछ लोग दुनियाँ में खुशियों से जीते हैं, 

कुछ लोग दुनियाँ में बदकिस्मत होते है, 

कुछ लोग दुनियाँ में बड़ी मुश्किल से जीते हैं, 

कुछ लोग तकदीर संवारने के लाख यत्न करते हैं, 

कुछ लोग सोचते है कि हमारी भी जिंदगी बदल जाए, 

ऐ जिंदगी उनकी भी किस्मत बदल दे l


जो हम जीये नही दुनियाँ में, 

तो यहाँ आने का क्या फायदा, 

जो खुश रहे नही दुनियाँ में, 

तो दुनियाँ में आने का फायदा, 

ऐ जिंदगी कुछ पल साथ मेरा भी कर ले l




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here