Never lost this life
इस जिंदगी को खो मत देना,
इस जिंदगी को जीते जाना,
ये जिंदगी तो थोड़ी सी है,
इस जिंदगी का नही भरोसा l
कुछ तो खुशी इस मन में होवे,
कुछ तो हँसी लबों पे होवे,
कुछ तो आँखों मे सपने होवे,
कुछ तो चमक चेहरे पे होवे,
मुश्किल से मिलती है जिंदगी,
देखो ना ये दे जाए धोखा l
आज तुम्हारा, आज हमारा,
आज से ही बनता कल प्यारा,
आगे बढ़ते रहने में ही,
ये जीवन बनता है प्यारा,
उम्मीदों से बनती जिंदगी,
फिर ऐसा नही मिलेगा मौका l
Comments