Some beautiful memories are always with us

कुछ खूबसूरत यादें संग होती है, 
जिनसे जीवन में खुशियाँ होती है, 
कुछ आँखों में सपने होते हैं, 
कुछ दिल में सपने होते हैं, 
कुछ प्यारी यादें होती हैं, 
जो बीज प्रेम के बोती है l

जो भूल गए तो क्या बात हुई, 
जो ना भूले तो क्या बात हुई, 
जो हँसना रोना लगा रहे, 
कुछ आँखें भिगोना लगा रहे, 
तो दिल में खुशियाँ होती है l

चलना है आगे चलते जाएँ, 
हम अपनी मंजिल पाते जाएँ, 
कुछ हँसी खुशी का माहौल बने, 
हो जीने के अंदाज नए, 
फिर आशाएँ भी पूरी होती है l



Comments