Sometime our luck will shine

कभी तो किस्मत चमकेगी 
कभी तो जिंदगी बदलेगी, 
कभी तो सपने पूरे होंगे, 
कभी तो दुनियाँ ब्दलेगी l

जिंदगी हसीन लगे ये, 
खट्टी मीठी नमकींन लगे, 
भूले गिले सब शिकवे, 
मन में चाहत का दीप जले, 
खुशियाँ जीवन में आए, 
कभी तो मनचाही मंजिल मिलेगी l

सोचूँ मैं कितना जग में,
कभी तो बेफिकरा हो  जाऊँ, 
उम्मीदों पे दुनियाँ कायम, 
कभी तो दिलों से दूरी हट जाए, 
हो और जीने की चाहत, 
कभी ना ये मन मुरझाए l



Comments

Popular posts from this blog

Why I am here