Many people will come in your life

इस जिंदगी में बहुत साथ आएँगे, 
बहुत साथ छोड जाएँगे, 
कुछ साथ रहेंगे, 
कुछ साथ निभायेंगे, 
फिर कुछ साथ छोड़ जाएँगे, 
फिर ऐसा भी होगा, 
जब हम अकेले रह जाएँगे l

जीवन की सच्चाई तो यहीं है, 
कि हमें अकेले भी रहना पड़ता है, 
चाहे कुछ ही पल के लिए क्यों न रहे, 
कौन किसके कोई हरदम साथ रहता है, 
कौन किसके कोई हरदम पास रहता है, 
जिंदगी मे मजबूरियाँ भी होती है, 
जिंदगी में दूरियाँ भी होतीं है, 
कभी हँसना पड़ेगा तो कभी रोना भी पड़ेगा, 
कभी कुछ मिलेगा तो कभी खोना भी पड़ेगा, 
कभी हारेंगे तो कभी जीत भी जाएँगे l

अगर हमारी सोच अच्छी होगी तो
जिंदगी अच्छी होगी, 
मन में उमंग होगी तो, 
जीने की चाह होगी, 
प्यार से बदले जहान ये, 
प्यार जो इस दिल मे बसाएंगे  l

Comments