Some time should be for your own

कुछ समय तो हो अपनों के लिये, 
कुछ समय तो हो सपनो के लिए, 
कुछ समय तो हो अपने लिये, 
कुछ समय तो हो जीने के लिये, 
कुछ अपनी अपनों की बात करे, 
कुछ दिल से दिलों का साथ करे, 
ये जीवन हो औरों के लिए l

कुछ ख्वाब भी पूरे हो जाए, 
कोई सपना अधूरा नही रह पाए, 
कुछ जीने के हो अंदाज अलग, 
कुछ पाने में हो ख्वाब अलग, 
कुछ समय तो हो हँसने के लिये l

कुछ किस्मत चमकानी है यहाँ, 
कुछ जिंदगी बनानी है यहाँ, 
कुछ आशाएँ भी पूरी हो, 
कुछ इच्छाएं भी पूरी हो, 
कुछ समय तो हो जीने के लिए l




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here