I like to live

मुझे जीना अच्छा लगता है, 
मुझे खुश रहना अच्छा लगता है, 
चाहे रहूँ अकेले चाहे भीड़ में, 
चाहे रहूँ बाहर, चाहे घर में, 
खुद से बातें करना अच्छा  लगता है l

ये मन ना हो परेशान  कभी, 
ये दिल ना हो उदास कभी, 
ना इस जीवन में मुश्किल हो, 
ना और के जीवन मे मुश्किल हो, 
मेरा तो है प्रयास यही, 
ढूँढूँ नही औरो की कमियाँ, 
खुद को सुधारना अच्छा लगता है l

चलते रहने का नाम जिंदगानी है, 
ये जिंदगी बड़ी सुहानी है, 
कभी भूली बिसरी यादें हैं, 
कभी आजकल की कहानी है, 
दीप प्यार के दिल में जले तो, 
ये जीवन सुंदर दिखता है l

Comments