Don't worry, be happy

मन उदास नही करना, 
दिल उदास नही करना, 
कुछ सोचे तो अच्छा ही, 
कुछ बोले तो अच्छा ही, 
गम का साथ नही करना l


ये संसार तुम्हारा है, 
हर कोई मीत तुम्हारा है, 
चाहे थोड़ा हो चाहे ज्यादा हो, 
जीवन संगीत तुम्हारा है, 
दिल खुशियों से भरना l

कुछ अपनी कहो 
कुछ और की सुनो, 
कुछ दिल की कहो, 
कुछ दिल की सुनो, 
कुछ अपनापन मन में जागे, 
नही दूर दूर ये मन भागे, 
दिल चाहत से भरना l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here