Life is not always same

जिंदगी हमेशा एक जैसी नही होती, 
कभी फूलों भरी होती है तो
कभी काँटों भरी होती है, 
कभी खुशियों भरी होती है तो
कभी गम से भरी होती है , 
कभी सुख आता है तो
कभी दुख आता है, 
कभी दर्द आता है, 
जिंदगी हमेशा खुशनसीब नही होती l

लोग चेहरे पे स्कराहटे ,
क्या मुस्कुराहटे झूठी है
शुक्र है मुस्कुराहटे तो है, 
वरना इस दुनियाँ में कौन
गमों का मारा नही है, 
कौन परेशान नही है, 
क्यूँ ये जिंदगी सबकी 
खुशियों भरी नही होती l

जिसको लागे वो ही जाने, 
कौन पराया किसका दुख जाने, 
सब यहाँ मतलब की यारी, 
जिंदगी कभी लगे ये भारी, 
क्यूँ ये जिंदगी आसान नही होती l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here