We should learn, how to live

कुछ तो दुनियाँ में जीना आ जाए, 

कुछ तो दुनियाँ में रहना आ जाए, 

कौन किसका यहाँ अपना बनता है, 

कब किसी से यहाँ रिस्ता बंधता है, 

कुछ तो दुनियाँ मै हँसना आ जाए l


मुश्किल से यहाँ मिलती जिंदगी है, 

मुश्किल से यहाँ होती दोस्ती है, 

दोस्त मिले तो फिर जिंदगी लगे सुहानी, 

अगर दोस्ती मे बदले दुश्मनी, 

फिर बढ़िया लगे जिंदगानी, 

इस दुनियाँ में दोस्ती करना आ जाए l


प्यार दिलों में हो तो प्यारा लगे जहान ये, 

यार पास में हो तो प्यारा लगे जहान ये, 

खुशियाँ से भरा ये जीवन फिर लगे, 

सुंदर सा नजारा जीवन में फिर दिखे, 

प्यार जीवन में भरना आ जाए l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here