Now we have to go ahead

अब चलना है हमको आगे, 
चाहे चले धीरे धीरे, 
अब बढ़ना है हमको आगे, 
चाहे बढे धीरे धीरे, 
अब नही रूठना है किसी से, 
चाहे मिले धीरे धीरे l

चलती रहे जिंदगी, 
पहले से अच्छी तरह, 
मिलती रहे जिंदगी, 
पहले से अच्छी तरह, 
जीना है हमें और भी, 
चाहे जीये धीरे धीरे l

चिंताएँ क्यों मन में रखे, 
जीयें क्यूँ ना खुशियों में, 
परेशानी का कारण बने ना, 
किसी के भी जीवन में, 
मुस्कुराते जाना जीवन में, 
चाहे मुस्कुराएं धीरे धीरे l





Comments

Popular posts from this blog

Why I am here