Keep yourself happy

अपने आप को खुश रखना 
सीख लो हर हालात में, 
दुखी होने का कोई फायदा नही, 
मन मार के जीने का कोई फायदा नही, 
अपने आपसे प्यार करना सीख लो
हर हालात में l

माना जिंदगी कभी मुश्किल रास्तों से गुजरती है, 
कभी समय अच्छा आता है, 
तो कभी समय बुरा आता है, 
जिंदगी से प्यार करना सीख लो, 
हर हालात में l

आज को अगर जी नही पाए तो 
कल क्या जी पाएंगे, 
आज कुछ नही कर पाए तो
कल क्या कर पाएंगे, 
किसी से खुशियाँ लो उधार हर हालात में l

चेहरों पे मुस्कुराहट आए तो दिन अच्छा हो, 
खुशी से दिन कट जाए जो मन अच्छा हो, 
कुछ खुशी कुछ गम चाहे हो जीवन में, 
दिल में प्यार भर जाए तो दिन अच्छा हो, 
आजकल चाहत के कुछ सपने हो, 
दिल ना टूट जाए किसी हालात मे l





Comments