Some laugh come on the lips

कुछ हँसी लबोँ पर आ जाए, 
कुछ खुशी दिल ये पा जाए, 
कुछ सपने पूरे हो जाए, 
कुछ अपने अपने बन जाए, 
कुछ प्यार मन में आ जाए l

कुछ जिंदगी के सपने हो, 
कुछ जहान में अपने हो, 
कुछ आँखों में ख्वाब हो, 
कुछ जीने का नया अंदाज हो, 
कुछ रोशनी मन पे छाए l

जब जीएँ तो ऐसे जीएं, 
जैसे जीवन पहली बार मिला हो, 
कुछ सोचे तो ऐसे सोचे 
जैसे कुछ करने का मौक़ा, 
पहली बार मिला हो, 
जब जिंदगी का नही भरोसा, 
फिर क्यूँ ना बेफिकरा हो जाएँ l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here