Posts

Showing posts from October, 2024

आप जीवन को कैसे देखते हैं

आप जीवन का कैसे देखते हैं,  क्या जीवन में आपको कुछ करिशमा नजर आता है,  जिंदा और मुर्दा में, क्या फर्क नजर आता है,  जब मन बदलता है, तब सोच बदलती है,  तो फिर जीवन में परिवर्तन नजर आता है,  जब आप जिंदा प्राणियों को देखते हैं तो जीवन सजिंदा नजर आता है,  आप जीवन की मुश्किलों को कैसे देखते हैं  l चेहरों की खूबसूरत देखते हैं तो जीवन खूबसूरत नजर आता है,  जब आप जीवन का महत्व समझते हैं तो जीवन अनमोल नजर आता है,  जब आप जीवन पर विश्वास करते हैं तो जीवन बखूबी साथ निभाता है,  जब आप जीवन को अपना समझते हो तो जीवन अपना नजर आता है,  क्या आप जीवन की भावनाओं को समझते हो l जीवन तो मंजिलों की ओर, आगे बढ़ता रहता है,  जीवन तो बेवजह, किसी वजह से चलता रहता है,  हँसी-खुशी का जीवन हो तो, जीने में फिर आनंद है,  एक-दूसरे की दुख-तकलीफ़ें समझे तो,  फिर जीवन का महत्व नजर आता है,  क्या आप जीवन की अपेक्षाओं को समझते हो l Thank You. 

Save water, save life, save water, save earth

Image
जल ही जीवन है,  जल बचाईये, जीवन बचाईये,  जल बचाईये, धरती बचाईये,  जल ही ऊर्जा है,  जल बचाईये, ऊर्जा बचाईये  l आजकल RO का पानी सभी पीते हैं,  लेकिन उसके waste water को फैंक देते हैं,  अगर 1 गिलास RO water हमें मिलता है,  तो 5 गिलास waste water RO से निकलता है,  Waste water को ऐसे ही मत फैंकीये,  कही ना कहीं उसका इस्तेमाल जरूर कीजिए,  जल बचाईये, future बचाईये  l दुनियाँ में हर चीज का अपना महत्व है,  लेकिन हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है,  जल है तो तन-मन नीरोग रहेंगें,  जल पीया, तो शरीर के रोग हटेंगें,  जल को अपने जीवन में पूरी तरह से अपनाइये,  जल की एक-एक बूँद बचाईये l Thank You. 

कभी तो किसी की खुशी में शामिल होकर देख जरा

कभी तो किसी की खुशी में शामिल होकर देख जरा,  कभी तो किसी को अपना समझ को देख जरा,  देखना, लोग तुम्हें, पलकों में बिठा लेंगें,  देखना, लोग तुम्हारी मुश्किलें हटा देंगें,  कभी किसी के कुछ तो करके देख जरा  l यूँ तो हर वक्त जीवन में खुशी रहती नही है,  यूँ तो हर वक्त लबों पर मुस्कुराहट रहती नही है,  कुछ मन बदलता है, कुछ जीवन बदलता है,  कुछ साँसें बदलती है, कुछ दिन-रातें बदलती है,  कभी तो मंजिल की तरफ कदम, रखके देख जरा  l अगर खुद पर यकीन है तो, जिंदगी अच्छी चल जाती है,  अगर खुदा पर यकीन है तो, जीवन में बहारें चली आती है,  कुछ सुकून, मन में हो, कुछ सुकून तन में हो,  कुछ प्यार मन में हो, कुछ प्यार दिल में हो,  कभी तो किसी को अपना, साथी समझके देख जरा  l Thank You. 

जब मैं अपने ही मन से

जब मैं अपने ही मन से परेशान हो जाता हूँ,  जब मैं अपने ही मन से हैरान हो जाता है,  लगता है जैसे, मेरी ये जिंदगी नही है,  लगता है जैसे, मुझे कोई खुशी नही है,  जब मैं अपने ही तन से परेशान हो जाता हूँ  l दुनियाँ के काम उलझन मेरी बढ़ाते हैं,  दुनियाँ के काम मुश्किलें मेरी बढ़ाते हैं,  अपने ढंग से जो मैं करना चाहता हूँ,  कई बार वह कर पाता नही हूँ,  अपने ढंग से जो मैं जीना चाहता हूँ,  वैसे मैं जी पाता नही हूँ,  बहुत बार, जीवन को, मैं समझ नही पाता हूँ  l कुछ करो, तब भी जीवन कठिन नजर आता है, कुछ नही करो, तब भी जीवन मुश्किल नजर आता है, कभी कभी खुद को समझा लिया करता हूँ, कभी कभी जीवन में, कुछ पा लिया करता हूँ, बहुत बार जीवन को मैं सँवार लिया करता हूँ  l Thank You. 

मालिक हे दाता, हे सबके विधाता हे ईश्वर

मालिक हे दाता, हे सबके विधाता हे ईश्वर,  परम सुखदाता, आनंददाता, हे ईश्वर,  तेरी दया का अंत नही कोई पर्मेश्वर,  तेरी करुणा का, अंत नही हे जगदीश्वर l परम प्यारा है, तेरा नजारा है सर्वात्मा,  अंदर तू बाहर है, सबमें उजागर है परमात्मा,  संतो के प्यारे हो, भक्तों के प्यारे हो, जगदात्मा,  आँखों के तारे हो, मन के उजियारे हो , विश्वात्मा,  तुम ही तो प्यारे हो, सबके सहारे हो सर्वेश्वर l तुझमें लगाया मन, जिसने किया तेरा नाम सुमिरन,  छोड़ के छल और बल मन के, किया तुझे याद हरदम, तुझमें श्रद्धा है जिसकी, तुझपे विश्वास जिसका, तुझको जो अपना समझे, तुम ही बन जाते उसके,  तुम ही हमारे हो, सुख की धारा हो विश्वेश्वर  l Thank You. 

It is the blessings of God

It is the blessings of God,   That we are safe,  Safe means,  Safe from any problem,  We have good health,  Good wealth,  Good friends, good family,  Good life,  We are living without any danger,  It is God's shower of love,  That we are Happy here.  Why I am talking about God,  Since He is super power,  He is spreaded in entire universe,  He is the creator of universe,  He is taking care of whole world,  He is the destroyer of the world, It is the God's joy,  That we are Happy here.  You believe or not  There is a super power in this world,  He is running this typical world,  There is a power, which is in everyone.  Who creates Air, who created Earth,  Who made sky, who make water,  Who creates fire, who gives birth and Who gives death,  It is Peace of God that everyone Happy here.  Thank You. 

How was your day

How was your day,  Was it pleasant,  Relaxed or busy,  Have you live it,  Enjoyed it or waste it,  What do you  Think about today.  Good things  Comes again and again,  Best opportuinities  Comes again and again,  What was your aim,  What is your target,  Have you achieved today.  Everyday comes with hopes,  Every moment comes with energy,  What were your expectations and What you gain today,  How is your life today.  Thank You. 

दुनियाँ में कौन सुखी है

दुनियाँ में कौन सुखी है,  दुनियाँ में वही सुखी है,  जिसने प्रभुजी का नाम लिया,  दुनियाँ में प्रसन्न वही है,  जिसने प्रभुजी को याद किया,  वरना दुनियाँ की मुश्किलें,  परेशानियां, जीने नही देती,  खुश रहने नही देती,  दुनियाँ में किसकी चिंता मिटी,  जिसने भगवत-चिंतन किया है  l कुछ तो जीवन अजीब है,  कुछ लोग भी अजीब है,  जो एक-दूसरे की  परेशानियां नहीं समझते हैं,  एक दूसरे का दुःख में साथ दें तो जिंदगी फिर हसीन है,  हम दुनियाँ से अपेक्षाएं तो करते हैं,  लेकिन उस परमात्मा को भूल जाते हैं,  जो सबका साथ देता है,  जो सबका ख्याल रखता है,  जिसने मन परमात्मा से जोड़ा है,  वह परमात्मा का हो गया है l भगवत-भजन में जो आनंद है,  वह नही दूजे काम में,  भगवत-नाम में जो खुशियाँ है,  वह नही दूजे नाम में,  दुनियाँ के काम करते हुए,  जो उसका ही ध्यान करे,  हरि गुणगान करते हुए,  जो दुनियाँ के काम करें,  फिर तो ये जीवन,  परमात्मा का ही हो गया है  l Thank You. 

दो पल की है ये जिंदगी

दो पल की है ये जिंदगी,  फिर क्या गम, और क्या है खुशी,  दुनियाँ में तो सबको है रहना,  फिर किसी से क्यूँ करे दुश्मनी,  हर कोई यहाँ पर, परेशान फिरे,  कोई मन से, कोई तन से है दुखी  l इस जिंदगी का ऐतबार नही,  यह कब साथ छोड़े, पता नही,  खुशियाँ भी है,  एक पल की मेहमान,  कब आई, कब चली गई,  सच्चा मीत, जहान में कौन है,  जो साथ रहे, पूरी जिंदगी  l क्या रब की इच्छा से सब हो रहा है,  या लोगों की मर्जी से हो रहा है,  किसको यहाँ पर क्या मिला है,  कोई खाली हाथ रहे,  किसी की झोली भर गई है,  परमात्मा का शुक्र करें,  जिसने दी है ये जिंदगी  l Thank You. 

Let's try something new

Let's try something new, Let's  do something new, What we had done, Forget how was that, Let's start something new. Sometimes, our mind does not think great, Sometimes, we are doing simple things, Since, we are normal person, We are simple person, Let's start that we can get happiness. Although we are the world of progress, We are in the world of achievements, We have done a lot, we are doing lot, We have to do lot, Let's bring some change in our work.  Thank You.

श्रीमदभगवतगीता अध्याय 14

Image

Do you believe in yourself

Do you believe in yourself,  Do you know that  You have utilized your time,  What is wasting of time and What is utilizing of time,  Do you know that What time you have it is precious.  This world is not straight,  This life is not easy,  It's ways are rought and tought,  It's problems creates panic,  Do you know the ways that How will you remove your difficulties.  Everyday brings new assignments,  Everyday comes with new changllages,  Everyday we are hopeful for the best,  Everyday we are creating ourself,  Do you know that you have a wonderful life.  Thank You. 

What's a lovely day

What's a lovely day,  It is relaxable,  It is enjoyable,  It is pleasant,  It is a beautiful day.  What happiness  Comes in our life,  What moments  Brings in our life,  What we forget  From our mind,  What we remember  In our mind,  It is today That we Live.  Some people creates  Facilities for others,  Some creates Problems for others,  Life goes in happiness And problems and Find the way of success,  It is our nature That we enjoy.  Thank You. 

Beautiful song for you.

 Thanks for watching. 

मेरा मन क्यों बेहद बेचैन है

मेरा मन क्यों बेहद बेचैन है,  मेरे मन में क्यों नही चैन है,  इस दुनियाँ में जैसे कि मैं मुस्कुराना ही भूल गया हूँ,  इस जीवन में जैसे कि मैं हँसना ही भूल गया हुँ,  समझ में नही आता कि मेरे मन में सकून क्यों नही है  l क्या बात है कि जिंदगी  मुझे लगती अजीब सी,  क्या बात है कि  रोशनी नही करीब सी,  जग में भी घूमकर भी मुझे चैन नही मिला,  खुद में घूमकर भी,  मेरा मन नही खिला,  लगता है जैसे कि मैं खुद को ही भूल गया हूँ  l रब की मेहर है तो कुछ जी लेता हूँ दुनियाँ में,  रब का शुक्र है कि खुश हो लेता हूँ दुनियाँ में,  क्या खोया, क्या पाया,  इसका हिसाब नही है,  क्या मिला, क्या गया,  कुछ पता ही नही है,  सुलझने की कोशिस में,  खुद ही उलझ गया हूँ  l Thank You. 

तो क्या करूँ

जब मेरा ही मन उदास हो,  तो क्या करूँ,  जब हँसी-खुशी-उमंग,  नही पास हो तो क्या करूँ,  जब जीने से उकता सा गया,  जब कुछ करके भी,  नही कुछ पा सका,  तो क्या करूँ  l जब जिंदगी भार सी लगने लगे,  जब तन-मन, साथ नही देने लगे,  जब कष्ट, परेशानी हो जीवन में,  जब दर्द है रहता, तन-मन में,  जब मंजिल दूर सी दिखने लगे,  तो क्या करूँ  l यूँ तो चलता जा रहा,  इस जीवन-पथ पे,  बिना रुके,  आगे ही बढ़ता जा रहा,  इस मुश्किल-पथ पे,  मंजिल भी दूर होती रही है,  कोशिस के बाद,  फिर भी जाने क्यों मन में,  विश्वास भरता जा रहा,  हारकर भी,  हारने को मन माने नही,  जैसे किस्मत का ताला,  खुलता जा रहा,  मन नही समझ पाता मेरा,  में क्या करूँ  l Thank You. 

तेरा नाम जपूँ दिन-रात

तेरा नाम जपूँ दिन-रात,  तुझे याद करूँ दिन-रात,  करियो कृपा, जगत के ईश्वर,  करियो करुणा, विश्व के मालिक,  तुझे प्रीत करूँ दिन-रात  l तेरी लीला, अद्भुत मालिक,  तेरी महिमा, अनंत हे मालिक,  तुम सब देखो, सृष्टि के दाता,  तुम सब जानो, भाग्य- विधाता,  तेरे चरण पड़ूँ दिन-रात l शरणागत तेरी हो जाऊँ,  तेरी महिमा, नित्य नित्य गाऊँ,  तेरा ही सदा शुक्र मनाऊँ,  तुझको ही नित्य-नित्य मैं चाहूँ,  छोड़ जगत की बात  l मेरे भी, तुम ही तो सबके,  सबके प्यारे, सहारे सबके,  सबमें आनंद, तुम्ही भरते,  जगत में आनंद, तुम्ही बरसाते,  नही तेरी कोई मिशाल  l Thank You.