Your goal is not away

तेरी मंजिल दूर नही है, 
तू राही चलता चल, 
तेरा लक्ष्य दूर नही है, 
तू राही आगे बढ़ता चल,
जो तू सोचे, वो भी पूरा हो जाएगा, 
जो तू चाहे, वो भी तेरा हो जाएगा, 
तेरे अपने दूर नही है तू चलता चल l

तेरा चलना तुझे ताकत देगा, 
तेरा आगे बढ़ना तुझे हिम्मत देगा, 
तेरे सपने भी पूरे होंगें, 
तेरे अपने भी साथ में होंगें, 
जीवन खुशियों भरा हो जाएगा, 
तु क्यूँ फिकर करे , 
तेरे कदमों में ताकत है, 
तू राही चलता चल l

तेरी सोच अच्छी है तो जीवन बढ़िया है, 
तेरे दिल से दयाधर्म है तो जीवन बढ़िया है, 
अगर एक दूजे की मदद की , तुझमे भावना, 
अगर एक दूजे के साथ की , तुझमे कामना, 
तो जीवन सूखसागर है, तु राही चलता चल l



Comments