Always be happy
हर परिस्थिति में खुश रहना हमारी आदत बन जाए,
औरो के गम खुशी मे शामिल होना हमारी आदत बन जाए,
किसी के लिए कुछ अच्छा करना हो तो कुछ नही सोचे,
किसी के लिए कुछ अच्छा करना हो तो करते ही जाएँ,
जीवन में खुशियाँ भरना हमारी आदत बन जाएँ l
सोच सही है तो जीवन खुशहाल है,
बर्ताव सही है तो जीवन में बहार है,
लोग मिलते हैं और बिछुड़ जाते हैं,
कुछ पराए अपने बन जाते हैं,
कुछ अपने पराए बन जाते हैं,
क्या यही जिंदगी है,
क्या ऐसी ही जिंदगी है,
दिल में प्यार है तो दुनियाँ में बहार है l
कभी मन खुश हो तो कभी मन उदास है,
कभी अकेलापन है तो कभी संग सब संसार है,
अपने आप को हम कैसे रखते हैं,
यह तो महत्वपूर्ण है,
किसी के लिए क्या करते हैं,
यह तो महत्वपूर्ण है,
किसी के लिए कुछ करने से ही तो दुनियाँ में बहार है l
Comments