Life is for love

प्यार के लिए ये जिंदगी है, 
प्यार के लिए ये दुनियाँ भी कम है, 
प्यार ना किया तो दुनियाँ में क्या किया, 
प्यार ना हुआ तो दुनियाँ में क्या हुआ, 
प्यार के लिए जमीन आसमान भी कम है l

खुशी तो रही जो प्यार है दिल में, 
हँसी तो रही जो प्यार है मन में, 
चाहत भी तो प्यार का रंग है, 
चाहत से तो दिल में उमंग है, 
प्यार की चाहत में आँखें भी नम है l

जो प्यार मिले तो सब मिल जाए, 
जो यार मिले तो जग मिल जाए, 
प्यार के नगमे आते जुबान पर, 
प्यार के सपने सच हो यहाँ पर, 
प्यार बिना तो जिंदगी में गम है l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here