I don't see any difficulty

मुश्किल तो दिखाई देती नही, 
फिर कहीँ से मुश्किल क्यूँ आ जाती है, 
जीवन तो आसान बड़ा, 
फिर मुश्किल भरा क्यूँ दिखता है l

अगर तुम सोचते हो कि 
जिंदगी किसी पर बोझ है, 
तो गलत सोचते हो, 
जिंदगी तो खुदा की खूबसूरत नेमत है l

बेहद खूबसूरत तोहफा दिया हुआ है खुदा का, 
और अगर इस जन्नत को 
कोई जहनुम बना ले या बना दे
तो इसमें खुदा का तो कोई दोष नही है l

हम खुदा के शुक्रगुजार बन के रहे
और इस परमात्मा द्वारा दिये गए तोहफे का
ध्यान रखे और इसे संभाल कर रखे 
और इस जीवन का बेहद खूबसूरत अंग
हमारा शरीर ही तो है l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here