When I see you I get happiness

देख के चैन तुम्ही से मिलता है,
दिल में चैन तुम्ही से मिलता है, 
तुझे देखूँ तो ये दिल मचलता है, 
तुझे चाहूँ तो दिल बहलता है, 
तुझसे ही बहारे सीने मे, 
तुझसे ही बहारे जीने में, 
तेरी यादों से ये दिल पिघलता है l

तेरी खुशियाँ बहुत ही प्यारी है, 
तेरी चाहत मुझे बड़ी प्यारी है, 
दिल जो चाहे वही मिलता है, 
जब तू ख्वाबों में मिलता है l

खुशी की बात है जो तू मेरे करीब है, 
तू जो साथ है तू जन्नत मेरे करीब है 
तुझमे जो बात है वो वो और किसी में है कहाँ, 
तेरा जैसा अंदाज हर किसी में है कहाँ, 
तू है तो दिल में फूल प्यार का खिलता है l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here