The stories of life will be continue

जिंदगी की कहानी कब तक चलेगी,
कभी दुख तो कभी खुशी मिलेगी, 
चाहतों के दरमियाँ फंसकर, 
मुश्किलों की घड़ियाँ मिलेगी l

कुछ जी लिये और क्या तम्मना, 
बाकी क्या खोना और पाना, 
क्यूँ मुस्कुराहटें चेहरों से गायब, 
गमों का जैसे साथ पुराना, 
दूर है किस से पास है किस के, 
किस से जिंदगी में खुशियाँ मिलेगी l

शुक्र खुदा का जिसने दिया सब, 
शुक्र प्रभु का, जिसने किया सब, 
उसके ही तो मिली ये जिंदगी, 
उसके भजन को मिली ये जिंदगी, 
उसके नाम सुमिरन से अमन , 
तेरी सब चिंता मिटेगी l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here