उम्मीदों पर ही तो दुनियाँ कायम है,
उम्मीद है जिंदगी में हलचल है,
उम्मीद ना होती तो कौन आगे बढ़ पाता,
उम्मीद ना होती तो कैसे मंजिल का पता मिल पाता,
उम्मीदों का संसार भी बड़ा निराला होता है,
कभी निराशा का अंधेरा तो
कभी आशा का उजाला होता है,
उम्मीद से ही तो दुनियाँ मे सजावट हे l
कुछ उम्मीद होती है तो कुछ मिल पाता है,
कभी कम तो कभी ज्यादा मिल जाता है,
उम्मीद के सहारे ही तो काम बन जाते है,
उम्मीद होतीं है तुक्के भी तीर बन जाते हैं,
उम्मीद से ही तो किस्मत की चमकाहट है l
कुछ करते हैं तो उम्मीद भी जग जाती है,
कुछ नही करते तो उम्मीद भी साथ नही दे पाती है,
उम्मीद तो बीमारों को भी ठीक कर देती है,
उम्मीद है तो डॉक्टरों की दवाई भी काम कर देती है,
उम्मीद है तो दुवाएं भी काम कर देती है,
उम्मीद में तो रब की मर्जी भी शामिल है l
Comments