In the way of life get all happiness

जीवन के इस सफर में, 
पाओ खुशियाँ सारी, 
माना राहों में है मुश्किलें, 
नही दूर है मंजिल तुम्हारी l

यादों के मौसम भी आते, 
दिल को सुहाना जो कर जाते, 
प्यार का नगमा है जीवन, 
गावो उम्र भर सारी l

चाहत दिल में भरी हुई है, 
मन सोचे अलबेला, 
देख के आँखें खुश हो जाती, 
मन मारे और उड़ारी l

Comments