Everyone came in this world for some special purpose

किसी मकसद से आए हैं इस दुनियाँ में, 
कुछ करने को आए हैं इस दुनियाँ में, 
कुछ  लोग अच्छा कहेंगे, 
कुछ बुरा कहेंगे, 
प्यार से रहने आए हैं इस दुनियाँ में l

एक हमारा व्यवहार ही पहचान है, 
खुशियाँ लाने का जरिया एक मुस्कान है, 
जिंदगी में कुछ पाना, कुछ खोना है, 
कभी खुशी तो कभी जीवन में रोना है, 
हँसी खुशी से रहने आए इस दुनियाँ में l

परेशान रहने का कुछ भी फायदा नहीं, 
चिंता करने का कुछ भी फायदा नही 
कुछ कर सकते हैं तो कुछ कर लीजिए, 
अपनी झोली खुशियों से भर लीजिए, 
बेहिसाब वो देता है सबको यहाँ, 
उस से कुछ पाने की ख़्वाईश कर लीजिए l



Comments

Popular posts from this blog

Why I am here