If have Life, Let's live

जिंदगी है तो जीते चलो,
जिंदगी है तो खुश होते चलो,
मन की खुराक ज्ञान है , 
तन की खुराक अन्न है, 
दिल की खुराक प्यार है, 
जिंदगी है तो आगे बढ़ते चलो l

कौन क्या समझे यह भूल जाओ, 
कौन क्या सोचता है यह भूल जाओ, 
जिंदगी है तो कुछ करते चलो, 
जिंदगी मिली है तो प्यार करते चलो l

सबकी कहानी यहाँ चलती है, 
सबकी जिंदगानी यहाँ चलती है, 
राहों में कुछ अच्छा मिल जाता है, 
राहों में कभी कोई खो जाता है, 
जिंदगी मिली है तो रब को याद करते चलो l

Comments