in this world nothing is easy

यहाँ कुछ भी नही आसान, 
मुश्किल से लड़ना पड़ता है, 
कुछ पाने के लिए, कुछ तो खोना पड़ता है, 
जिंदगी में कुछ भी हासिल करने के लिए, 
कुछ हौसला तो होना चाहिए, 
जिंदगी जीने के लिए, 
जिंदादिल तो होना पड़ता है l

कभी इधर चले, कभी उधर चले, 
कभी पास रहे, कभी दूर रहे, 
कभी आस रहे, कभी निराश रहे, 
कभी चाह रहे, कभी संतुष्टि रहे, 
पर मंजिल पर पहुँचने के लिए, 
आगे कदम तो रखना पड़ता है l

मुश्किलें भी आती है, 
पर हल भी तो हो जाती है, 
कुछ बुरी बातें होती है, 
तो कुछ अच्छी भी तो हो जाती है, 
सपने पूरे करने के लिए, 
पर्यास तो करना पड़ता है l




Comments