Sometimes our thoughts are like this

कुछ सोच हमारी ऐसी हो, 

कि जीवन ये आसान बने, 

कुछ कर्म हमारे ऐसे हो, 

कि इस दुनियाँ में शान बने l


खुद का अस्तित्व जान सके, 

और रब की सत्ता पहचान सके, 

कुछ तो खुशियाँ का आना हो, 

कुछ तो जीवन में अच्छा पाना हो l


खुद से प्यार किया जिसने, 

जिंदगी से प्यार किया उसने, 

नही भेदभाव मन में आता, 

नही किसी को दुखी,

दिल देखना चाहता, 

सबके जीवन में सुख का आना हो l




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here