Sometimes life seems easy

कभी जिंदगी ये आसान नज़र आती है, 
कभी जिंदगी ये मुश्किलों भरी नज़र आती है, 
कभी लगता है, खुशियाँ आँगन में आ गई 
कभी लगता है, खुशियाँ जीवन में आ गई, 
कभी जिंदगी खुशहाल नज़र आती है l

कुछ सोचकर जब कभी रुक जाते हैं, 
कभी कुछ देखकर जब कदम बढ़ जाते हैं, 
कभी रोशनी जीवन को सँवार दे, 
कभी प्यार जीवन को बहार दे, 
कभी जिंदगी मदहोश नज़र आती है l

जिंदगी को समझने में समय मत गँवाईये, 
बस जिंदगी को जीते ही जाइये, 
जिंदगी तो पहले से ही खूबसूरत है, 
जिंदगी को और खूबसूरत बनाइये, 
कभी जिंदगी अपनी तो कभी बेगानी नज़र आती है l








Comments

Popular posts from this blog

Why I am here